मोहम्मद शमी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया, BCCI ने किया कन्फर्म, फिटनेस पर दिया अपडेट

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की रोमांचक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया में जारी है। हालांकि 26 दिसंबर से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया और उनके चाहने वालों के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, बीसीसीआई न

4 1 4
Read Time5 Minute, 17 Second

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की रोमांचक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया में जारी है। हालांकि 26 दिसंबर से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया और उनके चाहने वालों के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, बीसीसीआई ने भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस पर अपडेट दिया है। बीसीसीआई ने साफ कर दिया कि शमी बीजीटी के बचे हुए दो टेस्ट के लिए फिट नहीं हैं और वह ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे।
शमी बीजीटी के दौरान काफी ज्यादा हॉट टॉपिक बने हुए थे। उनको लेकर काफी बात हो रही थी कि शमी ऑस्ट्रेलिया जाएंगे या नहीं। बता दें कि पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद से मोहम्मद शमी अपनी टखने की चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने सर्जरी के बाद रिकवर भी कर लिया था, जिसके बाद वह घरेलू क्रिकेट में लगातार खेल रहे थे। लेकिन बीसीसीआई ने अपडेट दिया कि उनकी अब लेफ्ट नी (घुटने) में हल्की सूजन आ गई है। ऐसा लगातार गेंदबाजी वर्कलोड की वजह से हुआ।

मोहम्मद शमी घरेलू क्रिकेट में कर रहे थे लगातार बॉलिंग

34 साल के मोहम्मद शमी ने मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में 43 ओवर गेंदबाजी की थी। इसके बाद उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के भी सभी 9 मुकाबलों में हिस्सा लिया था। इतना नहीं बल्कि शमी ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी एक्सट्रा गेंदबाजी की थी। इतनी बॉलिंग के चलते ही उनके घुटने में फिरसे थोड़ी सूजन देखी गई है।

हालांकि शमी पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने पूरी नजर बना रखी है। उन्होंने शमी को लेकर यह भी बताया कि वह पूरी तरह से फिट हो गए हैं और सर्जरी के बाद उनका रिहैब भी पूरा हो गया है। उन्हें मॉनिटर कर रहे हैं। शमी कब इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे, इस बात की अभी कोई समयसीमा नहीं दी गई है।

मोहम्मद शमी का करियर

मोहम्मद शमी ने अब तक भारतीय टीम के लिए 64 टेस्ट, 101 वनडे और 23 टी20 मुकाबले खेले हैं। उनके नाम टेस्ट में 229 विकेट, वनडे में 195 विकेट और टी20 में 24 विकेट झटके हैं।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

उत्तर भारत में बारिश के बाद लुढ़का पारा, J&K में जम गई पाइपलाइन, बढ़ी पानी की किल्लत

Weather Update Today: उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में सोमवार को हल्की बारिश के बाद पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में दिन के तापमान में तेजी से गिरावट आई, जबकि कश्मीर में भीषण शीतलहर जारी रही और पारा शून्य से कई डिग्री नीचे चला गया. हि

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now